जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
टाटानगर रेलवे स्टेशन से बर्मामाइंस छोर जाने वाले रेलवे ओवरब्रिज पर सोमवार सुबह 11 बजे एक मालवाहक 407 वाहन संख्या एनएल05सीवाई-1591 ने ऐयर ले लिया. इससे बीच सड़क पर ढलान में वाहन बंद पड़ गया.
वाहन खराब होने के कारण रेलवे ब्रिज के दोनों छोर पर लम्बा जाम लग गया. लोगों को आवाजही में काफी परेशानी हुई, हालांकि ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया और राहगीरों को रास्ता दिलाया. वाहन खराब होने के कारण जाम से जो परेशानी लोगों को हुई उससे बड़ी वजह जाम लगने की ब्रिज के दोनों छोर सजाई गई फुटपाथी दुकाने और रेलवे पार्सल गेट के पास बनी अस्थाई पार्किंग भी रही. पार्सल गेट बंद रहने के कारण रेलवे उपभोक्ता गेट के पास रोड में ही दो पहिया वाहन लगा देते हैं जिससे जाम लग जाता है, उसके अलावा गेट से लोडिंग होकर वाहनों के निकलने पर भी जाम लगने की एक वजह होती है. उधर, वाहन दुरुस्त होने के बाद दोपहर साढ़े 12 बजे ब्रिज पूरी तरह से क्लियर हो गया, जिसके बाद राहगीरों को जाम से मुक्ति मिली.
विज्ञापन
विज्ञापन