सरायकेला- खरसावां जिले में मंत्री चम्पई सोरेन और उपायुक्त अरवा राजकमल की जुगलबंदी का असर अब धरातल पर उतरने लगा है. जहां मंत्री के सपनों को उपायुक्त साकार करते जा रहे हैं. जिसका उदाहरण सोमवार को सदर अस्पताल में दिखा. जहां जिले वासियों को बड़ी सौगात मिली है. जहां सोमवार को मंत्री चंपई सोरेन ने सदर अस्पताल परिसर में 6 बेड के आईसीयू का विधिवत उद्घाटन किया. इसके अलावा डिजिटल अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे मशीन का भी उद्घाटन किया.
इस मौके पर उपायुक्त अरवा राजकमल, एसपी आनंद प्रकाश सिविल सर्जन विजय कुमार ईडीसी सुबोध कुमार डीडीसी प्रवीण कुमार गगराई सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ वारियल मार्डी, डॉ चंदन कुमार के साथ जिला परिषद अध्यक्ष सोना राम बोदरा, उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, विधायक प्रतिनिधि सनंद आचार्य उर्फ टुलू सांसद प्रतिनिधि विशु हेंब्रम, मोती लाल गौड़, पर्मेंद्र मिश्रा, रुइदास चाकी आदि मौजूद रहे.
video
मंत्री चम्पई सोरेन ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया और कहा जिले के लोगों को इससे बड़ा लाभ मिलेगा.
विज्ञापन
खासकर आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में एमजीएम अस्पताल पर से निर्भरता काफी हद तक कम होगी. साथ ही गरीबों को मुफ्त डिजिटल एक्सरे और अल्ट्रासाउंड का लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक नागरिक सुविधाएं पहुंचाने को लेकर कृतसंकल्पित है. उसी का यह एक उदाहरण है.
बाईट
चम्पई सोरेन (मंत्री सह स्थानीय विधायक)
बता दें कि तीनों सुविधाएं सीएसआर के माध्यम से सदर अस्पताल में उपलब्ध कराए हैं. इसके लिए उपायुक्त अरवा राजकमल की अहम भूमिका रही. उन्होंने कोविड के दूसरे लहर में जिले में योगदान दिया उसके बाद से ही मंत्री चम्पई सोरेन के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काम शुरू किया, जो अब धरातल पर उतरने लगा है. उपायुक्त ने बताया कि मंत्री द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसी कड़ी में जल्द ही एक सौ बेड का जिला स्तरीय हाईटेक अस्पताल अनुमंडल कार्यालय के समीप, बनने जा रहा है, जल्द ही मंत्री के कर कमलों द्वारा भूमि पूजन कराने की योजना है.
इसके अलावा राजनगर के सोशोडीह में 50 बेड का अस्पताल कल्याण विभाग से बनना है, जिसका काम शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि मंत्री जी के सोच का ही नतीजा है कि हर योजनाएं ससमय धरातल पर उतर रहे हैं, जो आगे भी जारी रहेगा.
सीएस डॉ विजय कुमार के लिए भी यह कार्यकाल उपलब्धियों वाला रहा. सदर अस्पताल में पहली बार इतनी सुविधाएं उपलब्ध हो रही है. उन्होंने इसके लिए मंत्री एवं उपायुक्त के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा, 15 दिनों के भीतर सदर अस्पताल में अत्याधुनिक सिटी स्कैन मशीन स्थापित होने जा रहा है.
इसके अलावा दो दिनों के भीतर आरटीपीसीआर मशीन के जरिये कोविड जांच शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि उनके इस कार्यकाल में मंत्री चम्पई सोरेन और उपायुक्त का भरपूर सहयोग मिल रहा है, जिससे जिले के सभी अस्पतालों को अपग्रेड करने में सहूलियत हो रही है.
बाईट
डॉ विजय कुमार (सीएस- सरायकेला)
Exploring world
विज्ञापन