जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
सांसद विद्युत वरण महतो ने रविवार को झारखंड राज्य नोनिया समाज के श्रावण महोत्सव (महिला) सह मिलन समारोह में शामिल होकर दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर उन्होंने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि इस समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा की बहुत जरूरत है. साथ ही साथ नारी शक्ति को भी जागृत करने की बहुत जरूरत है. शिक्षा हासिल करके ही समाज को आगे किया जा सकता है और उसमें एकजुटता की भावना पैदा की जा सकती है.
उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस तरह का कार्यक्रम अवश्य होना चाहिए. जिससे समाज में लोगों को एक दूसरे से मिलने जुलने का अवसर प्राप्त हो और एक दूसरे से परिचित हो. महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी पर सांसद ने प्रसन्नता जाहिर की. कार्यक्रम का संचालन ललन चौहान ने किया. इसके अलावा बड़ी संख्या में समाज के नेता एवं बिहार से भी आए प्रबुद्धजन उपस्थित थे.