जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
तवलीन कौर, अमृत कौर और हरजिंदर कौर ने “राग रतन” कीर्तन मुकाबला के ऑडीशन चक्र में विजेता घोषित किये गये. रविवार को गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो में शब्द-कीर्तन के कड़े मुकाबले में तीनों विजेता जजों की कसौटी में खरे उतरे.
रिफ्यूजी कॉलोनी की तवलीन कौर, सुंदरनगर की अमृत कौर और मानगो की हरजिंदर कौर ने मधुर कीर्तन गायन करते हुए सिख रहत- मर्यादा तथा अनुशासन से जजों के दिल जीत लिया और ऑडिशन के विजेता बन गये. इस ऑडिशन चक्र में गुरुगोविन्द स्टडी सर्किल आसनसोल से आये जसपाल सिंह, गुरदीप सिंह, गुरविंदर सिंह और प्रभजोत कौर जज के रूप में उपस्थित थे.
एक जज जसपाल सिंह ने कहा कि उन्होंने सुर-ताल, लय, स्वर उच्चारण और आवाज के आधार पर प्रतिभागियों को परखा.
ऑडिशन के बारे में जानकारी देते हुए मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह ने बताया की कुल 23 प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया, जिसमें तीन विजेताओं को चुना गया है जो आसनसोल के गोधूलि गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु हरकृष्ण जी के पावन प्रकाश दिवस को समर्पित कीर्तन मुकाबला में शामिल होंगे.
महासचिव जसवंत सिंह जस्सू ने 7 अगस्त को होने वाले फिनाले के लिए विजेताओं के यात्रा के आवागमन का खर्च मानगो गुरुद्वारा कमेटी वहन करेगी.
विज्ञापन
विज्ञापन