सरायकेला (Pramod Singh) वर्षों से कार्यरत अनुबंध एवं दैनिक चालकों को हटाकर आउटसोर्स किए जाने का विरोध करते हुए झारखंड राज्य सरकारी मोटरयान चालक संघ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर सेवा सुरक्षा की गुहार लगाई है. संघ के प्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में एआईजीडीसी की महासचिव राजन लाल के साथ पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला- खरसावां जिला के चालकों के शिष्टमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर 2 सूत्री मांग पत्र सौंपा.
जिसमें वर्षों से कार्यरत अनुबंध एवं दैनिक चालकों को हटाकर आउटसोर्स किए जाने पर अविलंब रोक लगाए जाने की मांग की गई है. साथ ही सभी जिलों में अनुबंध एवं दैनिक चालकों का मानदेय भुगतान के लिए राज्य योजना अथवा एनएचएम से करवाए जाने की मांग की गई है. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री द्वारा आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन देते हुए सोमवार को चालक संघ के प्रतिनिधि मंडल को बातचीत के लिए रांची बुलाया गया. इस अवसर पर सरायकेला-खरसावां जिले से वार्ताकार अनुबंध एवं दैनिक चालकों में रूपेश कुमार सिन्हा, जीवन हेंब्रम, विजय शर्मा, रमेश चंद्र महतो, मुरली चंद्र कर, मानिक बारला, संतोष महतो, संजय चटर्जी एवं डोमन महतो शामिल रहे.
विज्ञापन
विज्ञापन