खरसावां: प्रसिद्ध मां आकर्षिणी पीठ पर धुलिया जंताल पूजा का आयोजन किया गया. पारंपरिक विधि विधान के आयोजित जंताल पूजा में श्रद्वालुओं की भीड उमड पडी. वर्षो से चली आ रही परंपरा के अनुसार आकर्षिणी पीठ के दिउरी नारायण सरदार, अगस्ती सरदार व जय सिंह सरदार ने पारंपरिक विधि- विधान के साथ धुलिया जंताल पूजा किया.
श्रद्वालुओं ने पूजा- अर्चना कर अच्छी बारिश, अच्छी फसल के साथ- साथ सुख समृद्वि की कामना की गई. श्रद्वालुओं में खरसावां विधायक दशरथ गागराई भी जंताल पूजा अर्चना में क्षेत्र के विकास और सुख समृद्वि की कामना की. खरसावां के चिलकु गांव के पास मां आकर्षिणी का शक्ति पीठ है. रमणीक पहाड़ी की 400 फीट ऊंची चोटी पर मां आकषर्णी का चट्टाननुमा पीठ है.
यहां माता की पूजा अर्चना होती है. मान्यता है कि पहाड़ी पर नंगे पांव चढ़कर सच्चे हृदय से मांगी गयी हर मन्नत पूरी होती है. मां आकर्षिणी की पीठ में धुलिया जंताल पूजा का आयोजन राजा- राजवाड़े के समय से होता आ रहा है. क्षेत्र में मान्यता है कि पूजा के पश्चात मां आकर्षिणी प्रसन्न होती हैं तथा अच्छी बारिश होती है. इस वर्ष भी लोगों ने अच्छी बारिश के साथ- साथ अच्छी फसल की भी मन्नत मांगी है. इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, पंसस अमर सिंह हांसदा, भवेश मिश्रा आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन
विज्ञापन