सरायकेला (Pramod Singh) सरायकेला स्थित बालक मध्य विद्यालय में लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाते हुए नए सत्र के लिए सर्वसम्मति से बाल संसद का गठन किया गया. इसे लेकर विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के प्रधानाध्यापक गंगाराम तियु की अध्यक्षता में विद्यालय के बच्चों की बाल सभा की गई.
जिसमें प्रस्तावक और समर्थक के साथ आठवीं कक्षा की खुशी कुमारी विद्यालय के बाल संसद की प्रधानमंत्री निर्वाचित हुई. इसी प्रकार छठवीं कक्षा की वर्षा कुमारी उप प्रधानमंत्री, मोनिका महतो शिक्षा एवं अनुशासन मंत्री, अनिशा कुमारी उप शिक्षा एवं अनुशासन मंत्री, मांगू जोंको खेलकूद मंत्री, प्रीति हेंब्रम खेलकूद मंत्री, शोभा सुरेन कला एवं संस्कृति मंत्री, निशा डोगरा उप कला एवं संस्कृति मंत्री, संगीता महतो पर्यावरण, संसाधन एवं बागवानी मंत्री, पायल रजक उप पर्यावरण, संसाधन एवं बागवानी मंत्री, काजल पति पेयजल, स्वच्छता एवं खाद्य मंत्री, राजा साहू उप पेयजल, स्वच्छता एवं खाद्य मंत्री, चुमकी बारिक स्वास्थ्य मंत्री एवं शिवा बारिक उप स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए.
इसके अलावा आठवीं कक्षा की मनीषा महतो को प्रयास टीम कमांडर और छठवीं कक्षा के अहम कुमार शर्मा को प्रयास टीम उप कमांडर बनाया गया. निर्वाचन के पश्चात प्रधानाध्यापक द्वारा नवगठित बाल संसद के पद धारियों को उनके अधिकार और कर्तव्य की जानकारी देते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.
जिसके बाद विद्यालय की गरिमा बनाए रखने और विकसित करने के सामूहिक संकल्प के साथ बाल सभा का समापन किया गया. मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने नवगठित बाल संसद को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम के सफल संचालन में सक्रिय सहभागिता निभाई.
विज्ञापन
विज्ञापन