गया (Pradeep Kumar Singh) जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय बिंदेश्वरी प्रसाद यादव उर्फ बिंदी यादव की दूसरी पुण्यतिथि जिला परिषद कार्यालय के प्रांगण में मनाई गई. इस दौरान गया, जहानाबाद व अरवल जिला के जनप्रतिनिधियों सहित शहर के हजारों लोग शामिल हुए.
लोगों के द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन व्यक्त किया गया. इस दौरान जिला परिषद के कार्यालय में ही एक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों ने उनके व्यक्तित्व पर विस्तृत रूप से चर्चा की.
video
इस मौके पर स्व. बिंदेश्वरी प्रसाद यादव की पत्नी सह पूर्व विधान परिषद सदस्य मनोरमा देवी उन्हें याद करते हुए भावुक हो उठी. उन्होंने रुंधे गले और डबडबाई आंखों से कहा कि बिंदी यादव ने अपने कार्यकाल में कई कार्य किए. जिनकी बदौलत लोग उन्हें याद करते हैं. कोरोना काल में उनकी मौत हो गई थी. जिससे सभी लोग काफी मर्माहत हो गए थे. आज हमलोग उनके अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प ले रहे हैं. साथ ही गया, जहानाबाद, अरवल तीनों जिला के जो जनप्रतिनिधि यहां आए हैं, या जो नहीं भी आ पाये हैं, हम उनको दिल से धन्यवाद देते हैं. बिंदी प्रसाद यादव ने अपने जिला परिषद के कार्यकाल में जिले को विकास की ओर ले जाने का कार्य किया था. समाज के सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर चलने का कार्य करते थे. यही वजह है कि आज हजारों की संख्या में लोग उनकी पुण्यतिथि पर शामिल हुए हैं.
बाईट
विज्ञापन
मनोरमा देवी, पूर्व विधान परिषद सदस्य.
वही जिला परिषद के उपाध्यक्ष सह बिंदी यादव के छोटे भाई शीतल प्रसाद यादव ने कहा कि आज हमारे बड़े भाई की दूसरी पुण्यतिथि मनाई जा रही है. जिसमें बिहार के गया, जहानाबाद और अरवल जिले के त्रिस्तरीय पंचायत के हजारों की संख्या में जनप्रतिनिधि शामिल हुए हैं. इसके अलावा मगध प्रमंडल के भी कई जिलों के लोग यहां आए हुए हैं. उनकी उपस्थिति यह दिखाती है कि बिंदी प्रसाद यादव ने अपने जीवन काल में सभी लोगों को साथ लेकर चलने का कार्य किया था. आज सिर्फ एक दल के नहीं बल्कि विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. इसके लिए हम उन तमाम लोगों को धन्यवाद देते हैं. साथ ही उनकी आत्मा को शांति मिले, इसके लिए हमलोग प्रार्थना भी कर रहे हैं.
इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी, जिप सदस्य ममता कुमारी, प्रेम कुमार, श्वेता यादव, राजेश रंजन, बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व मंत्री विनोद यादव, गया के मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, पूर्व विधायक रामचंद्र प्रसाद सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के अलावा हजारों लोग मौजूद थे.
बाईट
शीतल प्रसाद यादव (उपाध्यक्ष- जिला परिषद- गया)
विज्ञापन