पोटका प्रखंड के हरिणा पंचायत अंतर्गत उदाल चौक मे प्रत्येक गुरूवार को चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा, जहां झारखंड सरकार के द्वारा संचालित चल चिकित्सा वाहन के द्वारा मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर दवाई दिया जायेगा. इसका विधिवत उदघाटन पोटका के विधायक संजीव सरदार ने किया.
श्री सरदार ने बताया कि यह चिकित्सा शिविर सुबह साढ़े दस बजे से शाम के चार बजे तक लगेगा. इस दौरान मरीजों के सभी प्रकार के स्वास्थ्य की जांच नि:शुल्क किया जायेगा एवं दवाई भी दिया जायेगा. रेफर मरीज को पोटका सीएचसी से एमजीएम तक भेजा जायेगा. गांव देहात के मरीजों को यहां बेहतर चिकित्सा मिले, जिसके लिए यह अभियान पहल शुरू किया गया है. इस दौरान मुख्य रूप से डॉ भवतोष भकत, डॉ रामकृष्ण भकत, मुक्तीरानी हांसदा, कांचन कुमारी, रामपदो दास, बेद्यनाथ भकत के अलावा झामुमो नेता जिकरूल होंदा, अब्दुल रहमान, उदय सरदार, सेनाशिस मंडल, मनोरंजन सरदार आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन
विज्ञापन