जमशेदपुर (Rajesh Thakur) सीबीएसई बारहवीं में इस साल विद्या भारती चिन्मया विद्यालय टेल्को और डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. चिन्मया विद्यालय की छात्रा कशिश अग्रवाल 99 फीसदी अंक लाकर बारहवीं साइंस में सिटी टॉपर बनी है.
बारहवीं आर्ट्स में डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर की प्रेरणा कुमारी 98 फीसदी अंक लाकर आर्ट्स स्ट्रीम की टॉपर बनी है. जबकि चिन्मया विद्यालय की ही स्नेहल खुराना 97.4 फीसदी अंक लाकर कॉमर्स स्ट्रीम की सिटी टॉपर बनी है. आइए जानते हैं शहर के टॉप टेन स्कूलों का रिपोर्ट कार्ड
चिन्मया विद्यालय टेल्को
कशिश अग्रवाल 99 (पीसीएम), करूणा प्रभा 96.8 (बायो स्ट्रीम), स्नेहल खुराना 97.4 (कॉमर्स स्ट्रीम), सौम्य रंजन विश्वाल 97.8 (आर्ट्स)
जमशेदपुर पब्लिक स्कूल बारीडीह
रिशु आनंद 95.4 (बायो स्ट्रीम), रोहित कुमार 92.6 (प्योर साइंस), सृष्टि 92.8 (कॉमर्स)
सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल बिष्टुपुर
हर्ष राज गुप्ता 97.2 (प्योर साइंस),
आरफा इरम 90.2 (बायो साइंस),
सी शिवानी 95.8 (कॉमर्स)
डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर
आदित्य प्रेम 98.2 (साइंस),
प्रियल शिवांगी 96.8 (कॉमर्स),
प्रेरणा कुमारी 98.0 (आर्ट्स), आयुष कुमार झा 95.4 (बायो साइंस),
एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस सिदगोड़ा
आस्था राय 92 (साइंस),
रितेश कुमार 96 (कॉमर्स),
कोमल प्रसाद 92.6 (आर्ट्स)
जुस्को स्कूल कदमा
अर्पण दास 94.8 (प्योर साइंस),
समर खान 85.8 (बायो साइंस),
नौशीन शेख 89.4 (कॉमर्स),
डीबीएमएस हाई स्कूल कदमा
देवराज कर्मकार 96 (साइंस),
काली अग्रवाल 96.6 (कॉमर्स),
शिक्षा निकेतन टेल्को
सोनु कुमार 93 (प्योर साइंस),
अंजलि गुप्ता 89 (बायो साइंस),
साक्षी कुमारी 85.6 (कॉमर्स),
काशीडीह हाई स्कूल
अंकित कुमार वर्णवाल 94.6 (प्योर साइंस), कृतिका कुमार 92 (बायो साइंस), केशर साहू 94.6 (कॉमर्स)
बाल्डविन स्कूल कदमा
सोमेश घोष 96.2 ( साइंस),
ज्योजीत दास 88.2 (कॉमर्स), अमन कुमार पाठक 82.4 (आर्ट्स)
विज्ञापन
विज्ञापन