चांडिल (Manoj Swarnkar) सरायकेला- खरसावां जिले के तिरूलडीह थाना क्षेत्र के कुकड़ू के रहने वाले सुरेश गिरि (45) को गुरुवार की सुबह शौच करने के दौरान एक हाथी ने उठाकर पटक दिया और उसे मसल दिया. घटना में उसका एक हाथ टूट गया है और पीठ पर भी गंभीर चोटें आयी है.
घटना के बाद उसे इलाज के लिये गांव के लोगों ने स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया था, लेकिन यहां पर हालत बिगड़ता देख डॉक्टरों ने एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया है. घटना के बारे में सुरेश ने बताया कि वह सुबह 5 बजे घर के बगल में ही शौच करने के लिये गया हुआ था. इस बीच ही अचानक हाथी आ गया और उसे सूढ़ से उठाकर पटक दिया. इसके बाद एक पैर उसके हाथ पर और पीठ पर रखकर मसल दिया. इसके बाद उसे छोड़कर हाथी वहां से चला गया. गांव के लोगों ने सुरेश को अचेतावस्था में देखकर सीएचसी में भर्ती कराया था. जहां से एमजीएम रेफर कर दिया गया. एमजीएम अस्पताल में सुरेश का इलाज चल रहा है. घटना के बाद वन विभाग के अधिकारी पहुंचे और सुरेश के परिवार के लोगों को 10 हजार रुपये मुआवजा दिया है.
विज्ञापन
विज्ञापन