जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
आदिवासी संथाल समाज की महिला के राष्ट्रपति चुने जाने की खुशी में भारतीय जनता पार्टी बिरसानगर मंडल द्वारा जोन टू बी जाहेरस्थान में पारम्परिक तरीके से ऐतेहासिक दिन को मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बबलु गोप ने की.
ढोल नगाड़ो के साथ नाच कर अपनी खुशी जाहिर की. इस अवसर पर समाज के मुखिया लाल मोहन मुर्मू ने कहा आज हमारे संथाल समाज की बेटी को देश के सबसे बड़े पद पर चुने जाने पर पूरे समाज का मान संमान बढ़ा है. पूरा समाज अपने आप को गौरांवित महसूस कर रहा है. इस अवसर पर पवन अग्रवाल ने कहा आज का दिन भारत के इतिहास के पन्नो में लिखा जाएगा. एक गरीब आदिवासी संथाल परिवार में जन्मी द्रौपदी मुर्मु को महामहिम के रूप में चुना जाना देश के गौरव की बात है. इसके लिये देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी को कोटिश कोटिश आभार.
अदिवासी समाज के साथ भारतीय जनता पार्टी ने मुंह मीठा कराकर बधाई दी.
इस अवसर पर लाल मोहन मुर्मु, जमना हासन्दा मिरिंडा नाग,अनिल हासन्द, निर्मल हेम्ब्रम, बिट्टू सांडिल, गणेश मुर्मु, भुसन मुर्मु,बोल्तु सरकार,श्रीराम प्रसाद,मिर्णल बैनर्जी, जितेंद्र मिश्रा,सहित काफी संख्या में समाज की महिलाएं शामिल थी.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन