खरसावां: देश के राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना जैसे- जैसे बढ रही थी. वैसे- वैसे एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार दौपदी मुर्मू की जीत सुनिश्चित होता देखकर खरसावां में भाजपाईयों ने विजय जूलूस निकालकर जमकर आतिशबाजी की. साथ ही भाजपाईयों ने बम- फटाके फोडे और जीत की खुशी में लोगों में मिठाईया बांटी. इससे पहले गुरूवार को शाम पांच बजे भाजपाईयों ने खरसावां शहीद पार्क में एकजुट होकर विजयी जुलूस निकाला.
जुलूस खरसावां शहीद पार्क से निकलकर बेहरासाई होते हुए खरसावां चांदनी चैक पहुची. जहां भाजपा नेता- कार्यकर्ताओं ने जमकर बम- फटाके फोडे और आतिशबाजी की. वही लोगों के बीच मिठाई बांटी गई. इस विजय जुलूस में मुख्य रूप से सजय सरदार, अभिषेक आचार्य, सुशील सांडगी, लाल सिंह सोय, प्रशात महतो, दुलाल स्वासी, होपना सोरेन, नयन नायक, दिपक मांझी, खेत्रमोहन माहली, जीतवाहन मंडल, रमेश महतो आदि भाजपा नेता- कार्यकर्ता शामिल थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन