राजनगर (Pitambar Soy) प्रखंड सह अंचल सभागार में बुधवार को पीएम आवास के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सावन सोय की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई. बैठक में पीएम आवास के जिला समन्वयक सत्यवान कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया, पंचायत सचिव एवं पीएम आवास मित्र, स्वंयसेवक आदि उपस्थित थे.
बैठक में सभी पंचायतों क्षेत्रों में पीएम आवास की कार्य प्रगति की समीक्षा की गई. वहीं जिस पंचायत में आवास निर्माण का कार्य धीमी चल रही है.उसमें तेजी लाने का निर्देश दिया गया और लंबित आवासों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान जिला समन्वयक सत्यवान कुमार ने मुखियाओं एवं आवास मित्रों से कहा जिस पंचायत के आवास मित्र या स्वंयसेवक अपनी बेहतर कार्य करते हुए लक्ष्य को समय पर पूरा करवाएंगे. उन्हें पुरस्कृत व सम्मानित भी किया जाएगा.
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 15 अगस्त तक राजनगर प्रखंड को 960 नए आवास बनाने का लक्ष्य मिला है. लाभुकों के साथ समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द पूरा करवाएं. उन्होंने बताया अब तक राजनगर प्रखंड में 2300 आवास लंबित है. लंबित आवासों को भी जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है. बैठक में जिला प्रशिक्षण समन्वयक बसंत कुमार साहु, मुखिया मोटाय मेलगांडी, नमिता सोरेन, लक्ष्मी बिरुली, पानो मुर्मु, रासमनी हांसदा, पंचायत सचिव लालमोहन हांसदा, नेपाल चन्द्र गोराई, डकेश महतो, विशनाथ महतो,लालबाबु साहु, जगबंदु महतो, अरुणिमा खाखा,रामय हांसदा,बुदेशवर महतो, नंदलाल महतो स्वयं सेवक रंजीत कुमार महतो, उर्मिला महतो, माल्हो मुर्मु, चंदना महतो,बबीता महतो,हिमानी महतो,सुभाष महतो,बादल टुडू, कपिल देव महतो, जितेंद्र महतो, मालारानी, संचिता, राकेश, करण, दीपक, आवास मित्र ओड़ेया हेम्ब्रम, भुटा राउत, सुरेन्द्र हेम्ब्रम, दुर्गा मार्डी, तारापद, शमशेर मुर्मू, आदि उपस्थित थे.