खरसावां: सरायकेला के सीनी में आसमा द रियल स्टार सीजन-3 का ऑडिशन होने जा रहा है. सीनी के व एस पब्लिक स्कूल प्रांगण में आगामी 24 जुलाई को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगी.
इस ऑडिशन में डांस, सिंगिंग एवं मॉडलिंग की प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा. ऑडिशन को जूनियर एवं सीनियर कैटेगरी में विभाजित किया गया है. जूनियर कैटेगरी ऑडिशन में 5 से 12 साल तक के कलाकर एवं सीनियर कैटेगरी ऑडिशन में 13 साल से अधिक उम्र के कलाकार एवं छात्र- छात्राए भाग ले सकेंगे. डांस, सिंगिंग एवं मॉडलिंग की प्रतियोगिता के विजेताओं को झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. इस झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में देश-विदेश से आए फिल्म निर्देशक निर्माताओं एवं बॉलीवुड से आए कलाकारों के समक्ष अपना हुनर पेश करने का मौका मिलेगा. यह ऑडिशन जमशेदपुर के बाद सीनी में किया जा रहा है. इसके बाद चाईबासा, पुरुलिया, गुआ, नोआमुंडी आदि कोल्हान क्षेत्र में ऑडिशन होगा. इस ऑडिशन में ऑनलाइन के माध्यम से पूरे देश से कोई भी कलाकार, छात्र- छात्राए भाग ले सकेंगे. जो अपना वीडियो ऑडिशन ऑनलाइन के द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से भेज सकेंगे. वही व्हाट्सएप नंबर 6207234659 जारी किया गया है. निर्णायक के रूप में बतौर डांस इंडिया डांस के फेम अभीक बनर्जी ग्रांड फिनाले प्रोग्राम में उपस्थित रहेंगे. उक्त जानकारी मंगलवार को खरसावां पथ निरीक्षण भवन में आयोजित प्रेस काॅफ्रेस में संजय उदय सतपथी, सुशील सारंगी द्वारा दी गई. उन्होने कहा कि आसमा द रियल स्टार सीजन-3 का ऑडिशन का मुख्य उद्देश्य सांस्कृतिक कला को बढ़ावा देना और बच्चों को कोविड-19 के बाद पहला सुनहरा अवसर होगा. जिसमें ईस्ट जोन का सबसे बड़ा मंच देने वाला प्रोग्राम आसमा द रियल स्टार होगा. ऑडिशन को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से सुजाता महापात्रा, चिराग मिश्रा, धनराज पांडे, रीत नायक, मुकेश पंडा, अमिता होता, रंजीत पात्रो, अभिषेक सारंगी, मनमोहन मिश्रा, रिशु सिंह, जोली पति सतपथी, सुदेशना सतपथी, स्मारिका मिश्रा का सहयोग लिया जा रहा है.