खरसावां के गोढपुर गांव के समीप विगत एक सप्ताह पूर्व केटीएम बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी खरसावां के रेगोगोड़ा गांव के निवासी सुमंत महतो (29), का रांची रिम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया. वह एक सप्ताह से रांची रिम्स इलाजरत था. इसके पूर्व सरायकेला सदर अस्पताल, जमशेदपुर एमजीएम में इलाज किया जा चुका था. सुमंत के निधन से उसके गांव में मातम का माहौल है.
बता दे कि विगत 14 जुलाई की रात रात 9.15 बजे खरसावां प्रखंड के रेगोगोड़ा गांव के निवासी सुमंत महतो (29), पिता-स्वं संत महतो अपने दोस्त सह बंदिराम निवासी ललित महतो (30), पिता-शंकरसर महतो के साथ अपने केटीएम बाइक से खरसावां चांदनी चौक जा रहा था, इसी क्रम मे खरसावां- सरायकेला मुख्य मार्ग के गोढ़पुर के समीप अनियंत्रित होकर केटीएम बाइक अर्जुन पेंड से टकरा गई. इस बाइक हादसें में बाइक चालक सुमंत महतो गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर पड़ा रहा, जबकि बाइक पर बैठा युवक ललित महतो दूर जाकर खेत पर गिर गया. इस हादसें में गंभीर रूप से जख्मी सुमंत महतो के सर, हाथ, पेर पर गंभीर चोट लगी थी. परिजनो और ग्रामीणों ने आनन- फानन में बाइक चालक सुमंत महतो को श्री झारखंड सिमेंट कंपनी के एंबुलेस से सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया था. जहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए जमशेदपुर एमजीएम रेफर कर दिया गया. आर्थिक स्थिति खराब रहने के कारण जख्मी युवक को रांची रिम्स में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा था.
विज्ञापन
विज्ञापन