खरसावां: कुचाई प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बालजुड़ीह में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत
बच्चों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर मे मुख्य रूप से उपस्थित डॉ सुशील कुमार महतो ने बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर दवाई दी गई.
मौके पर डॉ महतो ने कहा कि स्वस्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत नवपरिवर्तनकारी और महत्वाकांक्षी पहल राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) आरंभ कियाा है. इसके तहत 18 से कम उम्र के बच्चों को सरकार की ओर से मुफ्त इलाज और चेकअप करवाया जाता है. ताकि ग्रामीण क्षेत्र में कई ऐसे बच्चे हैं.
जिनके परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है या वो चिकित्सा सेवा की पहुंच से दूर हैं. ऐसे बच्चों के लिए यह योजना लाभदायक है. वहीं 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का एवं ग्रामीणों का लगभग 56 लोगों का कोविड-19 टीकाकरण भी किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से एएनएम पूजा कुमारी, सयवंती केराई, शिक्षक गोपीनाथ नायक, जगबंधु लेंका, गोवर्धन नायक आदि उपस्थित थे.