गया (Pradeep Kumar Singh) होम्योपैथी चिकित्सकों द्वारा लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए लंदन से भारत पहुंचे फ्रांसीसी महिला डॉ. जेनी पेरे उर्फ़ मम्मी जी के पुत्र फ्रैब्रिक लाइजबा एवं पोता डैन लाइजबा की नई पहल के तहत यह शुरुआत जिले के बोधगया के बजराहा गांव में की जा रही है.
जिसमें हर बुधवार को शिविर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच और दवाएं निशुल्क देने के साथ होम्योपैथ के प्रति जागरुक किया जाएगा. उक्त बातों की जानकारी बजराहा गांव में मम्मी जी निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा केंद्र के उद्घाटन के मौके पर डा. जेनी पेरे उर्फ मम्मी जी ने कहीं. उन्होंने कहा कि होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से आज भी बहुत लोग अंजान हैं.
video
अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को होम्योपैथी उपचार के बारे में जानकारी ही नहीं है. इससे अधिकांश लोग बस एलोपैथी विधि से ही उपचार कराने पर ही निर्भर रहते हैं. होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति में भी लोगों को बेहतर और सस्ता उपचार दिया जा रहा है.
बाईट
डॉ. जेनी पेरे उर्फ मम्मी जी (फ्रांसीसी महिला)
इसके पहले ग्रामीणों ने विदेशी अतिथियों का स्वागत हिन्दु रीति-रीवाज से गाजे-बाजे के साथ किया. इस दौरान डा. जेनी पेरे उर्फ मम्मी जी, फ्रैब्रिक लाइजबा, डैन लाइजबा, समाजसेवी मुन्ना पासवान, डा. राम लखन प्रसाद ने संयुक्त रुप से फीटा काटकर चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ किया. इस मौके पर 4 सौ से भी अधिक गांव की महिलाएं, पुरुष, बच्चें व बुजुर्गों ने होम्योपैथी का लाभ लिया.
इस संबंध में समाजसेवी मुन्ना पासवान ने बताया कि बजराहा दलित बाहुल्य गांव है. ग्रामीणों को होम्योपैथी से जोड़कर सस्ता और अच्छा इलाज दिलाने के लिए हर बुधवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिनमें लोगों को होम्योपैथी विधि के प्रति जागरूक किया जाएगा. शिविर में ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच से लेकर उन्हें निशुल्क दवाएं भी दी जाएंगी. मरीजों को होम्योपैथी अस्पतालों में जाकर उपचार कराने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा.
बाईट
मुन्ना पासवान (सामाजिक कार्यकर्ता)
वही लंदन से आये फ्रैब्रिक लाइजबा ने कहा कि लोगों के बीच यह आम धारणा है कि होम्योपैथिक दवाएं पहले रोग को बढ़ाती हैं, फिर उसे ठीक करती हैं. यह धारणा गलत है. दरअसल होम्योपैथिक दवाएं सिर्फ किसी रोग का नहीं, बल्कि मरीज का उपचार करती हैं. होम्योपैथिक दवाएं रोग को दबाकर उपचार के बजाय उसे शरीर से बाहर निकालती हैं. इसे लोग रोग को बढ़ाना समझते हैं. होम्योपैथिक दवाओं का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता. इस चिकित्सा केंद्र के खुलने से गरीब लोगों को इलाज कराने में सुविधा होगी.
इस अवसर पर बोधगया के इलरा पंचायत के मुखिया दिलीप यादव, सरपंच विजय कुमार साव, उपसरपंच विफन यादव, वार्ड सदस्य विनय मांझी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
बाईट
फ्रैब्रिक लाइजबा (इंग्लैंड निवासी)