जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
विज्ञापन
टाटानगर- इतवारी टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन बुधवार 20 जुलाई से नियमित शुरू हो गया है. इसके साथ ही ट्रेन में एक स्लीपर और एक चेयर कार कोच भी हमेशा के लिए बढ़ा दिया गया है. ट्रेन को शुरू करने का आदेश सोमवार को ही दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से टाटानगर स्टेशन प्रशासन को मिल चुका है.
ट्रेन के चलने से विभिन्न राज्यों के सैकड़ों यात्रियों को ट्रेन में यात्रा की सुविधा सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. मालूम हो कि विगत 11 जुलाई से नागपुर और बिलासपुर रेल मंडल में ब्लॉक को लेकर ट्रेन को रद्द कर दिया गया था.
विज्ञापन