जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत मनीफिट सोखी कॉलोनी मकान मकान नंबर एक निवासी ट्रांसपोर्टर गुरपाल सिंह उर्फ टिंकू ने अपनी पत्नी छविंदर कौर उर्फ सिंकी को दहेज के लिए मारपीट कर बच्चों सहित घर से बाहर निकाल दिया है.
इस मामले में टेल्को थाना में पति गुरपाल सिंह व सास जसवीर कौर के खिलाफ दहेज के लिए मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद से पति घर छोड़कर फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पीड़ित छविंदर कौर के मुताबिक सास और पति शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए यातनाएं देते रहे हैं. मायके से पैसे लाने की मांग करते हैं. जब मैं 8 साल की थी तभी मेरे पिता का देहांत हो चुका है. मेरे चाचाओं ने मेरा पालन पोषण किया और 20 अक्टूबर 2010 को शादी हुई थी. तभी से सास और मेरे पति द्वारा मारपीट की जाती है और पैसों की मांग करते हैं. 2017 को मारपीट कर कमर की हड्डी तोड़ दी गई थी. उसके बाद भी उनका व्यवहार मेरे पति ठीक नहीं रहा और गाली-गलौज और हाथापाई करते थे. 25 जून 2022 को क्रिकेट का बैट मेरे कंधे में मारा और फिर भी मैंने सहन किया. अभी तक मेरे कंधे में दर्द है. 10 जुलाई की रात 11:45 बजे मेरे पति दारू पीकर रात को घर में आए और मेरी सास के उकसाने पर मुझे स्टील की छलनी से बुरी तरह मारने लगे, जिससे मेरे बदन और शरीर में चोट लगी है, जिसका इलाज रांची रिम्स में चल रहा है. उसी रात मेरे रिश्तेदारों को गाली गलौज कर पांच लाख रूपये की व्यवस्था करने को बोला गया, नहीं तो आकर बहन ले जाओ की धमकी दी गई. सांस के भड़काने पर ही मेरे पति ने ऐसा किया. यह सभी घटना मेरे बच्चों के सामने हुई. उसी रात मुझे मारपीट कर बच्चों के साथ घर से निकाल दिया गया. अभी मैं सिदगोड़ा पदमा रोड में अपने चाचा के पास रह रही हूं. शिकायत में यह भी कहा गया है कि पति के दूसरी औरतों के साथ संबंध है और वह उसके साथ शादी करना चाहता है. समाज द्वारा भी पति को समझाने का बहुत प्रयास किया गया. वह मुझे और मेरे बच्चों को नहीं देखना चाहता है. पीड़िता ने मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है.
Exploring world