चांडिल: (Manoj Sonkar) ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के लेपाटांड़ पंचायत सचिवालय में मंगलवार को एक विशेष आम सभा का आयोजन किया गया. आम सभा में लेपाटांड़ आंगनबाड़ी सेविका का चयन किया गया. सेविका चयन हेतु पोशक क्षेत्र के मैट्रिक पास अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया. सेविका चयन के लिए कुल 12 आवेदन प्राप्त हुए.
चयन समिति द्वारा उच्च योग्यता के आधार पर चयन किया गया, जिसमें छुटू बाला उरांव को चयन समिति द्वारा चयनित किया गया. वहीं सीडीपीओ हिमाद्री एवं मुखिया रागीनी उरांव ने छुटु बाला उरांव को प्रमाण पत्र सौंपा. सीडीपीओ हिमाद्री ने कहा कि 12 अभ्यर्थी ने आवेदन किया, जिसमे चयन समिति द्वारा नियम के आधार पर छुटू बाला उरांव का उच्च शिक्षा के आधार पर चयन किया गया. शांति पूर्ण ढंग से सेविका चयन होने से उन्होंने ग्रामीणों को बाधाई दिया. मौके पर पंसस समर उरांव उपमुखिया नीपेन चन्द्र गोप. ग्राम प्रधान मधुमती सिंह मानकी. महिला पर्यवेक्षिका जया पांडे, पशुपति बागची आदि उपस्थित थे.