खरसावां: कुचाई प्रखंड अंतर्गत बंदोलोहर पंचायत के परालवादी गांव में मंगलवार को पारंपरिक विधि विधान के तहत वार्षिक आषाढ़ी पूजा- अर्चना की गई. श्रद्धालुओं ने पूजा- अर्चना कर गांव की सुख शांति समृद्धि के साथ साथ समय पर अच्छी बारिश, अच्छी फसल की कामना की.
ग्रामीण ग्राम देवता के समक्ष एकजुट होकर वार्षिक आषाढ़ी पूजा का शुभारंभ ग्राम देवरी कृष्ण हेंब्रम के द्वारा किया गया. पूजा अर्चना के दौरान उपवास रखकर मुर्गा व बकरा की बलि चढ़ा कर ग्राम देवता को खुश करने का प्रयास किया गया. जबकि श्रद्धालुओं ने क्षेत्र की सुख-समृद्धि के साथ-साथ गांव में किसी तरह की आपदा नहीं आने का कामना की. वही ग्रामीणों ने मनोकामना पूर्ण होने पर मुर्गे व बकरे की बलि दी गयी.
इसके पश्चात श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण की गई. पूजा स्थल पर किसानों व ग्रामीणों के बीच वनभोज भी किया गया. इस दौरान अमर महतो, अविनाश महतो, दिनेश महतो, प्रकाश महतो, शिबो महतो, कालीचरण महतो, सुभाष महतो, जयदेव महतो, नीतीश महतो सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
विज्ञापन
विज्ञापन