जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
हाईकोर्ट के निर्देश पर परसुडीह थाना अंतर्गत खासमहल लीज की जमीन पर अवैध कब्जे को जिला प्रशासन ने मंगलवार को अतिक्रमण मुक्त कराया. आपको बता दें जिस स्थान पर प्रशासन का बुलडोजर चला उस स्थान पर 2007 से बीपीएलई केस चल रहा था, जहां हाईकोर्ट के निर्देश पर जिला प्रशासन ने 6 डिसमिल जमीन पर बने अवैध कब्जे को अतिक्रमण मुक्त किया.
खासमहल क्षेत्र में बीडी सिंह नाम के शख्स द्वारा संत एंथोनी स्कूल के नाम पर सरकारी भूखंड पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा गया था. जहां इस संदर्भ में 2007 में तत्कालीन सीओ द्वारा बीपीएलई केस दर्ज किया गया था. हाईकोर्ट में केस हारने के बाद बीडी सिंह के 6 डिसमिल जमीन पर स्कूल के नाम पर किए गए अवैध कब्जे को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
video
वही इस दौरान जांच के क्रम में अंचलाधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने पाया कि 6 डिसमिल के अलावा 75 डिसमिल पर भी बीडी सिंह के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया है. प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 15 दिन के अंदर सरकारी भूमि को खाली करने के संदर्भ में बीडी सिंह को नोटिस दिया. नोटिस में 15 दिनों के बाद पुनः अतिक्रमण युक्त 75 डिसमिल भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने को कहा गया है.
video
इधर अतिक्रमण अभियान के दौरान हर विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए मजिस्ट्रेट समेत भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. जानकारी देते हुए मजिस्ट्रेट रश्मि रंजन ने बताया कि कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई की गई जो आगे भी जारी रहेगी.
बाईट
रश्मि रंजन (दंडाधिकारी)