कपाली (Afroz Mallik) सरायकेला- खरसवां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के डोबो हनुमान नगर स्थित एक भूखंड को लेकर बीते एक साल से विवाद चल रहा हैं. यहां स्थानीय झामुमो विधायक सविता महतो और आदिवासी भूमिज लोगों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. मंगलवार को उक्त जमीन की घेराबंदी की तैयारी है, जिसको लेकर सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई हैं.
वहीं चांडिल अंचलाधिकारी, कर्मचारी व कपाली ओपी प्रभारी भी मौजूद हैं. आशंका जताई जा रही हैं कि आज फिर एक बार उक्त जमीन को लेकर बवाल खड़ा हो सकता है. इसी भूखंड को लेकर बीते फरवरी माह में पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के बीच झड़प हुई थी. स्थानीय लोग विधायक सविता महतो का विरोध कर रहे हैं.
बताया जाता है कि विधायक सविता महतो ने डोबो स्थित जमीन पर अपना दावा किया है. वहीं, गुरुचरण भूमिज समेत अन्य लोगों का दावा है कि यह आदिवासी जमीन है, जिसके कागजात से छेड़छाड़ कर अंचल कार्यालय ने सविता महतो के नाम पर हस्तांतरित किया है. ग्रामीणों की मांग है कि पहले कागजातों की उच्चस्तरीय जांच हो, उसके बाद ही जमीन पर काम हो. इधर, विधायक सविता महतो का कहना है कि उनके पति एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय सुधीर महतो ने जीवित रहते हुए इस जमीन को खरीदा था.
video