सरायकेला (Pramod Singh) राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ डॉ अजय कुमार द्वारा की गई अभद्र भाषा का प्रयोग व टिप्पणी के विरोध में भाजपा नेता गणेश माहली ने सरायकेला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. गणेश माहली ने कहा डॉ अजय कुमार ने जो अभद्र भाषा का प्रयोग किया है वह काफी दुर्भाग्य और अशोभनीय है.
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि डॉ अजय कुमार के इस बयान से आदिवासी समाज आहत है. वहीं जेएमएम पार्टी और सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन और स्थानीय विधायक चंपाई सोरेन ने अबतक कांग्रेस के इस बयान का खंडन क्यों नहीं किया है. कहीं ना कहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा भी इस बयान से सहमत हैं. इसे लेकर गणेश माहली के द्वारा डॉ अजय कुमार के खिलाफ सरायकेला थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो समेत कई भाजपाई थाना पहुंचे थे.
video
विज्ञापन