राजनगर (Pitambar Soy) मंगलवार को राजनगर थाना क्षेत्र के बाना पंचायत अंतर्गत बाना गांव में एक युवक ने कपड़े के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. युवक की लाश गांव से कुछ दूर डूमरगढ़ा जगह पर पलाश के पेड़ पर झूलता हुआ मिला. मृत युवक की पहचान बाना गांव के ही मंटू सोरेन (35) पिता भोगन सोरेन के रूप में हुई है.
युवक का शव नग्न अवस्था में लटका हुआ था. ग्रामीणों ने सुबह लगभग 11:00 बजे शव को देखा. घटना के बाद स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्ज में लिया. घटना के सम्बंध में लोगों से पूछताछ की. इधर मृतक के बड़े भाई ने बताया कि मोटू सोरेन की दिमागी हालात ठीक नहीं थी. कल रात ही घर से निकला था. हमलोगों ने खोजबीन की परंतु पता नहीं चला. आज सुबह करीब 11 बजे ग्रामीणों से सूचना मिली कि एक युवक का शव पलाश पेड़ पर लटका हुआ है. इसके बाद जाकर देखा तो लाश मंटू सोरेन की है.
मंटू के दो बच्चे हैं. एक बेटा और एक बेटी. इधर पत्नी और बच्चों का रो- रो कर बुरा हाल है. घटना स्थल पर ही पत्नी और बच्चे बैठे विलाप करते दिखे.
राजनगर में एक ही दिन दो- दो आत्महत्या की घटनाओं ने लोगों को झकझोरा
राजनगर थाना क्षेत्र के लिए मंगलवार का दिन अमंगल रहा. क्षेत्र में दो दो आत्महत्या की घटनाओं ने लोगों को झकझोर दिया. दो- दो घटनाओं से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. आज सुबह ही तुमुंग पंचायत के पहाड़पुर में पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया था. कुछ घंटे बाद ही फिर घटना की सूचना पुलिस को मिली. इससे पुलिस भी परेशान रही. हालांकि अभी तक दोनों ही मामलों में किसी तरह का कोई हत्या की आशंका जाहिर नहीं की गई है. दोनों घटना को परिजनों ने आत्महत्या ही बताया है.