जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
बागबेड़ा बृहद ग्रामीण जलापूर्ति को लेकर इन दिन इलाके में खूब नेतागिरी हो रही है. आंदोलनकारी भी पिछले दिनों दो फाड़ हो गए हैं. इसी क्रम में योजना के अधूरे कार्य को प्रारंभ करवाने को लेकर सामाजिक संस्था ‘अपना जल अपना अधिकार’ के तत्वाधान संस्था के अध्यक्ष सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र यादव एवं पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में अभय टोप्पो से मुलाकात की है.
इस दौरान सात सूत्री मांग पत्र सौंपा गया है. मांग पत्र सौंपने के पश्चात कार्यपालक अभियंता को अल्टीमेटम देते हुए कहा गया कि 72 घंटा के अंदर कार्य प्रारंभ नहीं किया जाएगा तो पीएचडी गेट के समक्ष तालाबंदी कर धरना दिया जाएगा.
ये है सात सूत्री मांगे
बागबेड़ा बृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बागबेड़ा, घाघीडीह, कीताडीह, करनडीह समेत तमाम पंचायतों के अलावे रेलवे क्षेत्र के 33 बस्तियों के सभी घरों में पाइप लाइन के माध्यम से अभिलंब जलापूर्ति योजना प्रारंभ करने, योजना का कार्य विगत वर्ष 18 अप्रैल 2015 से प्रारंभ होने के बाद 7 साल बीत जाने के बाद इस अधूरी योजना के कार्य को अविलंब पूर्ण करवाने, इस योजना को 237 करोड़ 21 लाख रुपए की स्वीकृति मिलने के बाद विभागीय पदाधिकारी एवं संवेदक एजेंसी के द्वारा काम पूरा नहीं किए जाने पर भी कार्य से ज्यादा पैसा निकासी किए जाने की उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई करने, पिछले 3 वर्षों से विभाग और संबंधित ठेकेदार के बीच मिलीभगत होने के कारण करोड़ों रुपए का उपकरण और संपत्ति की बर्बादी एवं नदी में पुलिया का पाया भी ध्वस्त होने की उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई करने, पानी का कनेक्शन लेने के नाम पर ₹450 एवं ₹225 लेने पर शुद्ध सहित वापस करने, आईएफएलसी एजेंसी के द्वारा समय पर कार्य पूरा नहीं किए जाने पर कानूनी कार्रवाई करते हुए शेष कार्य के लिए टेंडर निकाल कर दूसरे एजेंसी को कार्य देना मुख्य रूप से शामिल है.
कार्यपालक अभियंता ने प्रतिनिधि मंडल को दिया आश्वासन
कार्यपालक अभियंता अभय टोप्पो ने कहा कि एसडीओ अनुज सिन्हा एवं जेई भागीरथी को रांची मुख्यालय भेज दी गई है. शेष कार्य का आकलन तैयार कर प्राक्कलन राशि बनाकर मुख्यालय भेज दी गई है. इसकी जांच प्रक्रिया चल रही है. जांच प्रक्रिया फाइनल होते ही टेंडर निकाल दी जाएगी, ताकि शेष बचे हुए इस योजना के कार्य को जल्द से जल्द पूरा हो सके और लोगों के घर तक पानी पहुंच सके. इसके लिए सारे लोग प्रयासरत है.
शुक्रवार को कार्यालय में नहीं हुई तालाबंदी : अभय टोप्पो
शुक्रवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय में किसी भी प्रकार की तालाबंदी का कार्यक्रम नहीं हुई है. प्रदर्शन करने वाले लोग इस तरह का समाचार निकलवाकर जनता को दिग्भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं जो कि बिल्कुल गलत है. इस तरह का कार्य किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
योजना धरातल पर नहीं आने तक आंदोलन जारी रहेगा
संस्था के अध्यक्ष सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र यादव एवं पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि बागबेड़ा बृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना जब तक धरातल पर नहीं आती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. दोनों जनप्रतिनिधियों ने कहा कि हर घर घर में जल पहुंचाना है मुख्य लक्ष्य है. इसके लिए हमारी पूरी टीम निस्वार्थ रूप से कार्य कर रही है. आने वाले दिनों में सकारात्मक कार्य जनता को देखने को मिलेगा.
ये लोग थे शामिल
संस्था के अध्यक्ष सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र यादव, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य सीन्नी सोय, झारखंड आंदोलनकारी नंदा, समाजसेवी माधुरी देवी, रोशनी देवी, प्रदीप गुप्ता, इम्तियाज खान, रंजीत कुमार, मनीष कुमार, संतोष दुबे, विनोद कुमार चतुर्वेदी, रमेश गुप्ता, मनीष ठाकुर शामिल थे.