जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
साकची सब्जी मंडी संघ के तत्वधान में दुकानदारों की एक बैठक सोमवार को आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष बलबीर मंडल तथा संचालन महासचिव संतोष पासवान ने किया. इस मौके पर जमशेदपुर ऑल मार्केट एसोसिएशन की अध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू, महासचिव नसीम अंसारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में सब्जी मंडी के दुकानदारों की समस्याओं को विस्तार पूर्वक जानकारी व सुझाव लिया गया.
तत्पश्चात एसोसिएशन के अध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू ने दुकानदारों को संबोधित करते हुए जमशेदपुर ऑल मार्केट एसोसिएशन के आग्रह पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र के द्वारा साकची बजारा ऑफिस में कैंप लगाकर पुराने दर पर किराया वसूला जा रहा है. पहले दिन लगभग तीन सौ दुकानदारों ने अपना किराया जमा कराया है. साथ ही साकची बाजार के सभी दुकानदारों से अपील की है कि अभी एक कैब बाजार ऑफिस में चार दिनों तक चलेगा. इसलिए सभी दुकानदार अपना बकाया किराया पुराने दर्पण जमा करे. एसोसिएशन के महासचिव नसीम अंसारी ने दुकानदारों को संगठित रहने की सलाह दी. साथ ही एसोसिएशन के द्वारा किराया वृद्धि के संबंध में विस्तार पूर्वक अभी तक की गतिविधियों की जानकारी दी गई.
इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेश गुप्ता, मुस्तफा हाशमी, पिंटू सिंह, गोपाल राय, राजू बाबू, मोहम्मद रफीक, पुतुल मंडल, जावेद, राजेश, मोहम्मद फरीद, मधु, शिव शंकर प्रसाद, भोला, प्रमोद साहू शामिल थे.