सरायकेला (Pramod Singh) जिला आपूर्ति पदाधिकारी के आदेशानुसार गैस कटिंग के संभावित जगहों पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सरायकेला मृत्युंजय कुमार द्वारा आज जांच की गयी. जांच के क्रम में सीनी मोड़, सीनी बाजार क्षेत्र एवं संजय ग्राम के क्षेत्रों में सम्भावित गैस कटिंग करने की जांच की गयी.


जांच के क्रम में सीनी बाजार में गैस चूल्हा मरम्मत करने वाले दुकान की जांच की गई किंतु वहां गैस सिलेंडर कटिंग करने का कोई प्रमाण नहीं मिला. वापसी के क्रम में संजय ग्राम के निकट सड़क के किनारे गैस सिलेंडर रखा देख उसके सामने के दुकानदार से पूछताछ की गई तथा उसके दुकान की जांच पड़ताल की गई. दुकानदार द्वारा बताया गया कि उक्त गैस सिलेंडर खाली है, जो रिफिलिंग के लिए रखा गया है, ताकि एजेंसी की गाड़ी आने पर उनका गैस सिलेंडर बदला जा सके.
दुकान के जांच में भी गैस सिलेंडर कटिंग का कोई प्रमाण प्राप्त नहीं हुआ. जांच के दौरान सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में गैस कटिंग का कोई भी मामला जांच में पाया जाता है तो संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इस दौरान सीनी ओपी प्रभारी, सहायक गोदाम प्रबंधक, कार्यालय सहायक एवं अन्य कर्मी मौजूद थे.
