खरसावां (Ramzan Ansari)
खरसावां में सावन की पहली सोमवारी पर विभिन्न शिवालयों में भगवान शिव की भक्ति में लोग उमड़ पड़े. खरसावां के रामगढ स्थित ऐतिहासिक बड़ा शिव मंदिर सहित खरसावां, आमदा, बडाबाम्बों के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ जलाभिषेक हेतु दिनभर उमड़ती रही.
प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में भगवान भोले शंकर के जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों का तांता लगा रहा. भक्त हर- हर भोले, बोलबम के नारे से शिवालयों को गुंजायमान कर रहे थे. ज्यादातर शिवभक्त खरसावां के सोना नदी के विभिन्न घाट, तलाब, नदी से जल भरकर सोमवार को यहां जलाभिषेक करते हैं.
शिवालयों में भी तड़के प्रातः से ही शिव भक्तों का आना शुरू हो गया था. ओम नमः शिवाय और हर- हर महादेव के जयकारे के साथ शिव भक्तों ने शिवलिंग का जलाभिषेक करते हुए भोग प्रसाद के साथ महादेव की आराधना की. साथ ही चहुंओर शिव शक्ति धार्मिक गीतों की गूंज से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है. रामगढ बडा शिव मंदिर में श्रद्धालु बेलपत्र, भांग, धतूरा, जल, दूघ आदि लेकर अपने नजदीक के शिवालय पहुंचे. जहां श्रद्धालुओं द्वारा शिवलिंग पर जलाभिषेक कर भगवान शिव की पूजा- अर्चना की.
पहली सोमवारी पर कई शिव भक्तों द्वारा पूरे दिन उपवास व्रत रखते हुए भगवान भोलेनाथ की आराधना की गई. जिसमें युवती और महिलाओं की अधिक संख्या देखी गई. इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन भी किया गया.