जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
जमशेदपुर शहर में इन दिनों छिनतई की घटनाएं बढ़ गई हैं. घटना होने के बाद पुलिस मामले को दबाने की भी कोशिश कर रही है. गोविंदपुर में सोमवार को छिनतई की घटना होने के बाद लोगों ने इस तरह का आरोप पुलिस पर लगाया है. इसका जीता जागता उदाहरण सिदगोड़ा थाना की पुलिस भी है. 15 जुलाई की रात थाना इलाके में एक ट्रक चालक को इलाके में सक्रिय बदमाशों ने मारपीट कर लूट लिया.
इस घटना के तीसरे दिन बाद प्राथमिकी सार्वजनिक की गई है. जानकारी के अनुसार मानगो डिमना रोड सुभाष कॉलोनी निवासी ट्रक चालक मिंटू कुमार सिंह से भुईयांडीह लिट्टी चौक के पास बाबूनहातू जाने वाले रास्ते में बदमाशों ने नगद, मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड की लूट कर ली थी. इस घटना में मिंटू कुमार को लूटने वाले युवकों ने मारपीट भी की है.
उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया, जिसके बाद सिदगोड़ा थाना में अज्ञात के खिलाफ मारपीट व लूट का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है. दारोगा जगराज कुमार सोनी को मामले का अनुसंधान पदाधिकारी बनाया गया है.