खरसावां (Ramzan Ansari) रविवार को खरसावां स्थित पथ निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन सभागार में द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के कोर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने की.
बैठक में अब तक के सांगठनिक कार्यों और लक्ष्यों की प्राप्ति को लेकर समीक्षा की गई. जिसमें मिली सफलता को लेकर उपस्थित कोर कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा करतल ध्वनि से स्वागत किया गया. अध्यक्ष मनमोहन सिंह द्वारा बताया गया कि सोसायटी एक्ट में निबंधन के साथ बैंक अकाउंट और पैन कार्ड जैसी सफलता के बाद अब जल्द ही जिला मुख्यालय सरायकेला में प्रेस क्लब का अपना भवन होने जा रहा है. जो आने वाले दिनों में मील का पत्थर साबित होगा.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सामुदायिक जागरूकता को लेकर जिला प्रशासन के सहयोग से प्रेस क्लब द्वारा जल्द ही कुचाई क्षेत्र में एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसका परम संदेश होगा कि असामाजिक और नक्सलवाद जैसी गतिविधियों को छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ते हुए राष्ट्रहित में समर्पित होकर सभी कार्य करें.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नेपाल प्रेस क्लब के आमंत्रण पर जल्द ही प्रेस क्लब आफ सरायकेला- खरसावां का एक प्रतिनिधिमंडल नेपाल यात्रा पर जाएगा. बैठक का संचालन कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता ने किया. प्रवक्ता संजय मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया. बैठक में महासचिव रमजान अंसारी सहित संतोष कुमार, उपाध्यक्ष सह सदस्यता प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह, केबू कुंडू, रविकांत गोप, सुमन मोदक, अजय कुमार महतो, उमाकांत कर, विद्युत महतो, खगेन चंद्र महतो, विश्वरूप पंडा, सुधीर गोराई सहित अन्य मौजूद रहे.