गया Pradeep Kumar Singh दुसाध कल्याण परिषद के तत्वाधान में शहर के बंगाली बिगहा गांव के समीप एक निजी होटल के प्रांगण में दुसाध महासम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के पूर्व महानिदेशक पदम श्री डॉ. जगदीश प्रसाद शामिल हुए.
इसके अलावा बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व आईएएस अनिरुद्ध कुमार, बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत, गया के मेयर गणेश पासवान, पूर्व विधायक अजय पासवान, रवि ज्योति, रामस्वरूप पासवान, गोरख पासवान, योगेंद्र पासवान, पंकज पासवान सहित समाज के कई दिग्गज शामिल हुए. इस दौरान दुसाध समाज के उत्थान व कल्याण को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई.
Video
कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि दुसाध जाति के उत्थान और कल्याण को लेकर परिषद का गठन किया गया है. जिसका मुख्य उद्देश्य समाज को आगे बढ़ाना है. खासकर समाज के युवाओं को बढ़ाने को लेकर विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया है. क्योंकि जब युवा शिक्षित होंगे और आगे बढ़ेंगे, तो समाज भी आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया है, वे बधाई के पात्र हैं. हम उन्हें धन्यवाद देते हैं. हमारा मुख्य उद्देश्य राजनीतिक हिस्सेदारी के साथ-साथ बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा सहित अन्य सुविधाओं में भागीदारी लेना है, ताकि हमारा समाज आगे बढ़ सके. वहीं उन्होंने शिवहर की घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव पीड़ित परिवार से मिले हैं. और उन्हें आश्वासन दिया है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा. दुसाध कल्याण परिषद का उद्देश्य ही है कि समाज के किसी भी व्यक्ति को अगर कहीं कोई परेशानी होती है, तो उससे मिलकर मदद की जाए. साथ ही घटना के लिए जो लोग जिम्मेवार हैं, उन्हें सजा भी दिलाया जाए.
बाईट
सुरेश पासवान (पूर्व मंत्री- बिहार सरकार)