सरायकेला Pramod Singhशिव की आराधना का पवित्र माह सावन शुरू हो गया है. क्षेत्र के हजारों शिव भक्त बाबा धाम कांवर यात्रा में जाते हैं, लेकिन कोविड के कारण पिछले दो वर्षों में धार्मिक स्थलों में धार्मिक अनुष्ठान व कांवर यात्रा बंद कर दी गई थी.
हालांकि इस वर्ष कोविड-19 प्रकोप कम होने के कारण धार्मिक अनुष्ठान व कांवर यात्रा को शर्तों के साथ अनुमति दे दी गई है. ऐसे में इस वर्ष शिव भक्तों विशेषकर कांवर यात्रियों में काफी उत्साह है. वहीं, प्रतिवर्ष वासुकीनाथ कांवर मंडली कांवर यात्रा का आयोजन करती है. इस वर्ष मनोज चौधरी की अगुवाई में आठ दिवसीय बाबाधाम कांवर यात्रा के लिए 50 कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज रवाना हो गया है. जत्थे में ओम प्रकाश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, लल्लू सिंह, अरुण सेकसरिया, गोपाल अग्रवाल, विजय कुमार चौधरी, संजय कुमार अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, चीतू दे, दीपक साहू, संजय साहू, रविंद्र महतो, शुभम सरायवाला, हनी सिगोदिया अभय अग्रवाल, अनमोल चौधरी, अनमोल सेक्सरिया, आशुतोष चौधरी, गणेश महतो, जेठमल शर्मा, तुलसी शर्मा, रामेश्वर महतो, छोटू लाल महतो, अशोक महतो, शिवचरण राजवाड़, प्रदीप महतो, चिन्मय महतो, रामप्रकाश महतो, आदित्य सुल्तानिया व काफी संख्या में लोग शामिल हैं.