जमशेदपुर Charanjeet Singh
आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर टाटानगर के आरपीएफ जवानों ने रविवार को सहायक कमांडेंट एस नायक और इंस्पेक्टर एसके तिवारी के नेतृत्व में पांच किलोमीटर की दौड़ लगाई. बागबेड़ा स्थित आरपीएफ बैरक से जवानों ने कीताडीह रेलवे अस्पताल टाटानगर स्टेशन रोड का चक्कर लगाकर लोगों को सेहत के प्रति जागरूक किया.
वहीं, पौधारोपण भी किया जा रहा है, जबकि आरपीएफ बैरक में जवानों ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया. इससे पूर्व आदित्यपुर आरपीएफ बैरक में पौधारोपण समेत अन्य कार्यक्रम आयोजन इंस्पेक्टर एके पांडेय के नेतृत्व में हुआ. दरअसल आजादी के अमृत महोत्सव का उद्घाटन चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार साहू ने किया था. इससे वाहन रैली निकालकर लोगों को आजादी का महत्व बताने के साथ संघर्ष कथा को डिस्प्ले किया था. जानकारी के अनुसार अमृत महोत्सव को लेकर आरपीएफ में 15 अगस्त तक स्वच्छता अभियान चलाकर पर्यावरण सुरक्षा के मद्देनजर चक्रधरपुर मंडल क्षेत्र में साढ़े 12 हजार पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है. दूसरी ओर पौधों के संरक्षण का आदेश सीनियर कमांडेंट ओंकार सिंह ने सभी पोस्ट को दिया है.

विज्ञापन
विज्ञापन