ईचागढ़: शनिवार को सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश ने कुकड़ू प्रखंड के तिरूलडीह थाने का निरीक्षण किया. एसपी ने थाने में जवानों के परेड का भी निरीक्षण किया.
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने थाने में लंबित मामलों पर हुई कार्रवाई की जानकारी ली. एसपी ने पत्रकार विद्युत महतो के खिलाफ 21 जनवरी 2022 को दर्ज मामले की भी जांच की. उन्होंने बाल मित्र थाना, सनहा रिकॉर्ड, कम्प्यूटर कक्ष एवं कांड संबंधी दस्तावेजों के समुचित रखरखाव का भी निरीक्षण किया.
विज्ञापन
एसपी आनंद प्रकाश ने कई मामलों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने लंबित तामीला करने, लंबित मामलों का ससमय निष्पादन करने सहित कई दिशा- निर्देश थाना प्रभारी राकेश मुंडा को दिया. गौरतलब है कि 21 जनवरी 2022 की रात को दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को ग्रामीणों द्वारा पकड़कर तिरूलडीह पुलिस को सौंपे जाने के समय पत्रकार विद्युत महतो द्वारा समाचार संकलन करने पर पुलिस द्वारा बेरहमी से पीटाई कर उल्टे विद्युत महतो पर ही थाना प्रभारी द्वारा गैर जमानती धारा लगाकर मामला दर्ज किया गया था. जिसपर एसपी ने संबंधित पुलिस के जवानों तथा ग्रामीणों से भी पूछताछ की.
Exploring world
विज्ञापन