खरसावां Ramzan Ansari शनिवार को खरसावां मुख्यालय सभागार में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत एकल उपयोग वाले प्लास्टिक पर प्रतिबंध एवं उचित प्रबंध हेतु एक बैठक प्रखंड बिकास पदाधिकारी गौतम कुमार की अध्यक्षता में की गई.
इस बैठक में विभिन्न पंचायत के मुखिया, जलसहिया व आगनबाड़ी सेविकाओं को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने की शपथ दिलाई गई. साथ ही खरसावां को प्लास्टिक मुक्त करने का संक्लप लिया. मौके पर श्री कुमार ने कहा कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के लिए बहुत से कारण जिम्मेदार हैं. जिनमें प्लास्टिक एक बहुत बड़ा खतरा बनकर उभरा है.
दिन की शुरूआत से लेकर रात में बिस्तर में जाने तक अगर ध्यान से गौर किया जाए तो आप पाएंगे कि प्लास्टिक ने किसी न किसी रूप में आपके हर पल पर कब्जा कर रखा है. उन्होने कहा कि टूथब्रश से सुबह ब्रश करना हो या ऑफिस में दिन भर कम्प्यूटर पर काम, बाजार से कोई सामान लाना हो या टिफिन और वॉटर बॉटल में खाना और पानी लेकर चलना. प्लास्टिक हर जगह है, हर समय मिलेगा. श्री कुमार ने कहा कि आज से बाजार थैला लेकर ही जाएं. सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक व थर्मोकॉल से बने सामानों की बिक्री व उपयोग पर रोक लगा दी गई है. इसके इस्तेमाल से शहर की स्वच्छता पर असर पड़ने के साथ ही लोगों का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है. इसको लेकर लोगों को जागरूक करने की अपील की.
इस बैठक में बीडीओ गौतम कुमार, मुखिया सुनिता तापे, प्रखंड समान्यवक जियाउल हक, सोशल मौलाईजर जीत सिंह सोय सहित मुखिया, जलसहिया व आगनबाड़ी सेविका उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन