कपाली Afroz Mallik शनिवार को सरायकेला जिले के कपाली नगर परिषद कार्यालय में दो दिवसीय पेंशन शिविर का शुभारंभ हुआ. शिविर में वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, सर्वजन पेंशन तथा गंभीर बीमारी योजना के लिए दिए गए आवेदन की सत्यापन कर करीब 400 लाभुकों का पेंशन स्वीकृत किया गया.
बता दें कि वित्तीय वर्ष वर्ष 2022- 23 के लिए सरायकेला- खरसावां जिले में 36000 हजार लाभुकों को पेंशन योजना से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जबकि अब तक मात्र 7000 लाभुकों को ही इससे जोड़ा जा सका है. इस शिविर के माध्यम से शत- प्रतिशत लाभुकों को जोड़ा जाना है. अंचलाधिकारी प्रणव अंबस्ट ने बताया कि कपाली नगर परिषद कार्यालय में विशेष पेंशन शिविर में काफी लोगो पेंशन आवेदन लेकर पहुंचे है, जिनका सत्यापन कर योग्य लाभुकों का पेंशन स्वीकृत किया जा रहा है. लोगों को चांडिल प्रखंड कार्यालय का चक्कर ना लगाना पड़े इस उद्देश्य से कपाली में ही पेंशन शिविर आयोजित की गई है. सरकार की योजना कपाली नगर परिषद के सभी योग्य लाभुकों को पेंशन देने की है. सभी पेंशाधारियों को प्रत्येक माह के पांच तारीख को खाता में पैसा पहुंच जाएगा.
वहीं कपाली नगर परिषद अध्यक्ष शोभारानी महतो ने बताया की इतने पड़े पैमाने पर पेंशन शिविर आयोजित करना सरकार की एक अच्छी पहल है.