खरसावां Ramzan Ansari
खरसावां के विटापुर पंचायत भवन में मुखिया इंद्रजीत उरांव की अध्यक्षता में आजादी का अमृत महोत्सव के समापन पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इस ग्रामसभा में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. साथ ही शिक्षा पर जोर देते हुए प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने पर बल दिया गया.
मौके पर श्री उरांव ने कहा कि इस विशेष ग्राम सभा में निर्णय लिया गया कि कक्षा चार से आठ तक के विद्यार्थियों के बीच पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इस प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को 15 अगस्त को पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही इस वर्ष जैक से मैट्रिक की परीक्षा में टॉप टेन पर रहे पंचायत के छात्र-छात्राओं को को भी सम्मानित किया जायेगा. वही चालू वित्तीय वर्ष में बेहतर कार्य करने वाले पंचायत स्तरीय कर्मियों को अगले वर्ष के स्वतंत्रता दिवस में सम्मानित किया जायेगा.
इसके अलावे रायडीह में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कराने, पंचायत के खराब पड़े सभी सोलर संचालित जल मीनार व चापाकलों की मरम्मति कराने व आंगनबाड़ी केंद्र में जल मीनार लगाने का प्रस्ताव पास किया गया. इस बैठक में मुखिया इंद्रजीत उरांव, पूर्व मुखिया निमाय चंद्र महतो, ग्राम प्रधान मंगला उरांव, धनेश्वर राउतिया, उप मुखिया नेपाल माझी, सीमा टोप्पो, रीमा हांसदा, दुर्योधन प्रमाणिक, प्रेमेंद्र सिंहदेव आदि ग्रामीण उपस्थित थे.