जमशेदपुर Rajesh Thakur भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा बागबेड़ा मंडल की ओर से सीपी टोला आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन में धांधली के संबंध में एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया और जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की गयी.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बागबेड़ा पंचायत अंतर्गत सीपी टोला आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सेविका चयन हेतु आम सभा की बैठक की गई. जहां आम सभा में सर्वसम्मति से शीतला गोप का चयन किया गया. जहां सीडीपीओ द्वारा आश्वासन दिया गया, कि कागजात जांच के बाद शीतला गोप को सेविका के रूप में घोषित कर दिया जाएगा पर 4 महीने बीत जाने के बाद भी सीडीपीओ सुरुचि प्रसाद द्वारा शीतला गोप की नियुक्ति के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया. जहां सीडीपीओ पुनः 26 जुलाई को आम सभा की तिथि निर्गत कर सेविका चयन की बहाली कर अपने प्रभारी आंगनबाड़ी सेविका की सहिया पुत्री का चयन करने की साजिश रच रही है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष राजकमल यादव ने बताया कि सीडीपीओ द्वारा धांधली किया जा रहा है अपने लोगो को आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका के लिए चयन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कर कार्रवाई की मांग की गई है अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा
बाइट
राजककमल यादव (अध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा)
विज्ञापन
विज्ञापन