आदित्यपुर: सरकार और प्रशासन की तमाम बंदिशों के बाद भी बालू माफिया किसी न किसी रूप में सरायकेला- खरसावां जिले में सक्रिय हैं. इतना ही नहीं बालू माफिया चोरी-छिपे अवैध खनन भी कर रहे हैं हालांकि पुलिस की सख्ती से बालू माफिया दबोचे भी जा रहे हैं, मगर खनन माफियाओं की सक्रियता कम नहीं हो रही है.
शुक्रवार को आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने गुप्त सूचना पर दिन के करीब 11:00 बजे सापड़ा मार्ग से नदी में खनन कर दो ट्रैक्टर को बालू ले जाते पकड़ा है और उसे थाने ले गए. बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर उसके मालिक के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है. थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि जिला खनन पदाधिकारी और अंचल अधिकारी से बात कर रहे हैं जिसके बाद कार्रवाई करेंगे. उन्होंने बताया कि अवैध बालू खनन पर कार्रवाई के लिए या तो अंचल अधिकारी या दूसरा जिला खनन पदाधिकारी के शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रिया के तहत जो भी हो लेकिन वे अपने थाना क्षेत्र में इस अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई करने से नहीं चूकेंगे. उनकी कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा गया है. वैसे थाना प्रभारी के पास बालू माफिया के संरक्षक की पैरवी आनी शुरू हो गई है, जो शाम- दाम का इस्तेमाल कर सकते हैं. अब देखना लाजिमी होगा कि बालू माफिया सफल होते हैं या बालू लदे जब्त वाहन के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई होती है.