कपाली Afroz Mallik सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के हिम्मतनगर स्थित अनवर खान के घर 11 जुलाई की रात हुए चोरी के आभूषण के साथ पुलिस ने दो शातिर बदमाश अरशद अंसारी और मोहम्मद हाशिम अंसारी उर्फ रमजान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त किए गए आरी और कैची भी बरामद किया है. दोनो का उम्र करीब 20 और 22 वर्ष के आसपास बताया जा रहा है. साथ ही दोनो कपाली के हिम्मतनगर के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं. चांडिल एसडीपीओ संजय सिंह ने आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि चोरी की घटना के बाद कपाली ओपी प्रभारी सतीश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. टीम ने गुरुवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर कपाली से दोनों शातिर बदमाश अरशद अंसारी और मो. हाशिम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके निशानदेही पर चोरी गए चांदी तथा सोने जैसा दिखने वाले आभूषण बरामद किया है. एसडीपीओ ने बताया कि बदमाशों ने चोरी करने के बाद सभी आभूषणों को कपाली स्थित वन भूमि में गड्ढा कर उसे छुपा दिया था. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस दोनों बदमाशों के अपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है. प्रेस वार्ता में कपाली ओपी प्रभारी सतीश कुमार भी उपस्थित थे.