आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में इन दिनों बड़े- बड़े शॉपिंग मॉल एवं मल्टीप्लेक्स कंपलेक्स खुल रहे हैं. हैरान करने वाली बात यह है, कि जिन भवनों में शॉपिंग मॉल खुल रहे हैं, उनके पास अपना कोई पार्किंग स्थल नहीं है. नतीजा मॉल में आने वाले ग्राहक सड़कों पर ही अपने वाहन खड़ा कर देते हैं, जिससे शाम होते ही सड़क जाम की स्थिति बन जाती है. इस पर न तो स्थानीय पुलिस का ध्यान जाता है, ना ही आदित्यपुर नगर निगम का. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर पर्याप्त पार्किंग के अभाव में इन भवन मालिकों को एनओसी कहां से मिला ?
बेतरतीब पार्किंग से यहां होती है राहगीरों को परेशानी
आकाशवाणी चौक स्थित बाजार कोलकाता, शालिग्राम स्वीट्स, साईं नर्सिंग होम एंड रिसर्च सेंटर, ओनेक्स होटल, जायसवाल प्लाजा, आदित्य वीजन, सतपथी होटल, महामाया स्वीट्स, गर्ग स्टोर, इमली चौक के समीप फैंसी मार्केट, गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक, बंगाल स्वीट्स के आसपास, सिटी स्टाइल सहित दर्जनों शॉपिंग काम्प्लेक्स बगैर पार्किंग के संचालित हो रहे हैं.
नगर निगम बेखबर
आदित्यपुर नगर निगम की विजिलेंस टीम दिनभर आदित्यपुर की सड़कों पर नजर जरूर आती है, मगर उनका ध्यान अवैध मॉलों, बेतरतीब पार्किंग पर कम सिंगल यूज पॉलीथिन का प्रयोग करनेवाले गरीब ठेले- खोमचे वालों पर ज्यादा रहता है.
परमिट पर भी उठ रहे सवाल
आम लोगों को यदि नगर निगम से नक्शा पास कराना हो, तो उनकी एड़ियां घिस जाती है. सैकड़ों फाइल बाबुओं के टेबलों की शोभा बढ़ा रहे हैं, मगर यदि कोई शॉपिंग कंपलेक्स बन रहा हो तो साल भर के भीतर वहां बहुमंजिला इमारतें खड़ी हो जाती है. यहां तक कि उसमें एक से एक ब्रांडेड शोरूम भी खुल जाते हैं. मगर पार्किंग नहीं होने के कारण उन्हें एनओसी कैसे मिलती है यह जांच का विषय है.
जायसवाल प्लाजा
विज्ञापन
ओनेक्स होटल
बाजार कोलकाता, आकाशवाणी चौक, शालिग्राम स्वीट्स के समीप का नजारा
आदित्य विजन
Exploring world
विज्ञापन