पोटका: जिले की उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर पोटका के 34 पंचायतों में गुरुवार को पंचायत भवन में सभी पंचायत प्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाओ आदि के साथ एक बैठक कर पंचायत प्रतिनिधियों ने संकल्प लिया कि हम सब मिलकर अपने पंचायत में सिंगल यूज प्लास्टिक को हर हाल में बंद कराएंगे ताकि क्षेत्र में भूमि, जल, वायु आदि प्रदूषण को रोका जा सके.
इसी के तहत गुरुवार को हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत की मुखिया देवी कुमारी भूमिज के नेतृत्व में पंचायत के प्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओ ने गांव- गांव तथा दुकानदारों से जनसंपर्क कर सिंगल यूज प्लास्टिक ग्राहकों को नहीं देने का आग्रह किया गया. साथ ही कपड़े की थैली के उपयोग पर विशेष बल देने को कहा गया. इस दौरान पंचायत के अंतर्गत सभी दुकानदारों के साथ मिलकर सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने में सहयोग की अपील की गई.
वही पंचायत अंतर्गत सभी दुकानदारों ने सिंगल यूज प्लास्टिक ग्राहकों को नहीं देने का वचन दिया. इस दौरान हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के मुखिया देवी कुमारी भूमिज, पंचायत समिति सदस्य सजन रजक, उप मुखिया ओम गुप्ता, वार्ड सदस्य देव पालीत, ग्राम प्रधान मोहम्मद असलम, नानटू पालीत, उत्पल बोस, महेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन