रांची: बुधवार को राज्य के आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला एवं प्रमोशन से सम्बंधित आदेश जारी किया गया है. झारखंड के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने बुधवार को राज्य के 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है, जबकि कई आइपीएस को प्रोमोशन भी दिया है.
जमशेदपुर एसएसपी एवं रांची एसएसपी का भी तबादला किया गया है. सीआइडी (अपराध अनुसंधान विभाग) के एडीजी (अपर पुलिस महानिदेशक) प्रशांत सिंह को स्थानांतरित करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक झारखंड सशस्त्र पुलिस किया गया है.
झारखंड सशस्त्र पुलिस के एडीजी तदाशा मिश्र को अगले आदेश तक विशेष सचिव गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग बना दिया गया है. इसी तरह बोकारो के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) असीम विक्रांत मिंज को सीआइडी यानी अपराध अनुसंधान विभाग का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. जमशेदपुर के एसएसपी डॉ एम तमिल वाणनन को प्रोमोशन दे दिया गया है. उनको डीआइजी सीआइडी यानी अपराध अनुसंधान विभाग बनाया गया है. रामगढ़ के एसपी प्रभात कुमार को जमशेदपुर का एसएसपी बनाया गया है. प्रभात कुमार जमशेदपुर में सिटी एसपी के पद पर कार्यरत थे. वहीं जंगल वारफेयर स्कूल नेतरहाट के एसपी पीयुष पांडेय को रामगढ़ का एसपी बनाया गया है. पलामू के झारखंड सशस्त्र पुलिस सेवा के समादेष्टा निधि द्विवेदी को सीआइडी एसपी बनाया गया है. रांची का नया एसएसपी कौशल किशोर को बनाया गया है. कौशल अभी हजारीबाग के झारखंड पुलिस अकादमी और झारखंड भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एसपी थे.