सरायकेला Pramod Singh सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला के शांतिकुंज में बुधवार को भव्य समारोह के साथ गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव रमानाथ आचार्य, कोषाध्यक्ष प्रसाद महतो, प्रधानाचार्य पार्थसारथी आचार्य ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रधानाचार्य पार्थसारथी आचार्य ने कहा कि जब हम सबसे पहले इस धरती पर पदार्पण करते हैं तो हमारी पहली गुरु माता होती हैं, और दूसरा गुरु धरती माता. तीसरे गुरु हमारे पूज्य पिता और चौथा गुरु आचार्य दीदी जी के रूप में हमें मिलते हैं.
समाज में गुरु का स्थान बहुत ही महत्वपूर्ण है. आज का दिन हमारे लिए विशेष महत्व रखता है. आचार्य दीदी जी हमें ज्ञान दान देकर हमारी त्रुटियों को दूर कर हमें नई दिशा और दशा प्रदान करते हैं. जो भैया- बहन आचार्य दीदी जी का सम्मान करते हैं, उनका नाम समाज में स्थापित होता है. इतिहास इस बात का साक्षी है. हमें कभी भी अपने जीवन में गुरुजनों का अनादर नहीं करनी चाहिए. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के उप प्रधानाचार्य तुषार कांत पति ने किया और शांति पाठ के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन