जमशेदपुर Rajesh Thakur जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना पुलिस ने अमित सिंह उर्फ दारा हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य अभियुक्त अनूप चक्रवर्ती उर्फ अनूप बंगाली को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस ने उसके पास से मैगजीन सहित एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किया है. अनूप चक्रवर्ती उर्फ अनूप बंगाली के खिलाफ पूर्व से ही बिष्टुपुर, बागबेड़ा, जुगसलाई एवं चांडिल रेल थाने सहित अन्य थाना क्षेत्रों में कुल 9 मुकदमे पहले से ही लंबित है. इस घटना में मुख्य शूटर अनूप बंगाली ही था, जिसको पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से गिरफ्तार किया गया है. पिस्तौल को बर्मामाइंस से ही बरामद किया गया है. पकड़े गये अनूप बंगाली ने कहा कि अपने सहयोगी के साथ बर्मामाइंस स्थित बिनोवा भावे आश्रम के पास शराब पी रहा था. वे लोग छोटू सोनू और भाई सन्नी के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद छोटू पासवान के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने के लिए गये हुए थे. बताया जाता है कि उस वक्त मौजूद छोटू को गोली मारने के उद्देश्य से फायरिंग की गयी थी. लेकिन यह गोली अमित सिंह को जाकर लग गयी, जिसके बाद वह घायल हो गया. उसको घायल हालत में टीएमएच ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में अमित की मौत हो गई थी.