खरसावां Ramzan Ansari
झारखंड सरकार द्वारा विगत चार माह से चलाये जा रहे स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे अभियान का बुधवार को समापन हो गया. खरसावां प्रखंड के विभिन्न विधालयों में चलाये गए स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे अभियान के समापन समारोह में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बचन लाल यादव ने कहा, कि स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे अभियान से बच्चों के साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता में सफलता मिला.
बता दे कि कोरोना काल में लंबी अवधि तक बंद रहे विद्यालयों की आधारभूत संरचनाओं को पुन: क्रियाशील करने तथा शिक्षकों एवं बच्चों को स्वच्छता एवं साफ- सफाई पर विशेष प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से विद्यालय स्तर पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा यूनिसेफ के संयुक्त प्रयास से ‘स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे’ अभियान 2022 का शुभारंभ किया गया है. इस स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे अभियान के समापन में मुख्य रूप से बीईईओ बचन लाल यादव, मुखिया इन्द्रजीत उरांव, बीपीओ पंकज कुमार महतो, बीआरपी राजेंद्र गोप, बिप्लव कुमार पाणी, श्रवण महतो, एमआईएस को- ओडिनेटर देवाशीष महतो, भारती दण्डपात, सुमित्रा महतो, महावीर प्रधान, दुयोर्धन प्रमाणिक, लालसिंह मुंड़ा उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन