राजनगर Pitambar Soy सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर बुधवार को राजनगर में प्रखंड स्तरीय जागरूकता रैली निकाली गई. प्रखंड सह अंचल कार्यालय से जागरूकता रैली निकली और राजनगर मुख्य बाजार स्थित सिदो- कान्हू चौक से होकर वापस प्रखंड मुख्यालय में समाप्त हुई.
रैली में शामिल कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने हाथों तख्तियां लिये सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करने के लिये विभिन्न प्रकार के नारों और कथनों के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए आगे बढ़ रहीं थीं. जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू ने कहा कि मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण की शुद्धता के लिए हमें सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करना होगा. क्योंकि प्लास्टिक हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में घुस चुका है और इसका दुष्परिणाम हमारे आने वाले पीढ़ी को झेलनी पड़ेगी. इसलिए हमें आज से ही प्लास्टिक का उपयोग धीरे- धीरे कम करते हुए इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी की स्वास्थ रहे. पर्यावरण की शुद्धता बरकरार रहे.
video
इस दौरान अंचलाधिकारी ने दुकानदारों को आगाह करते हुए कहा कि राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की सरकार ने निर्देश दिये हैं. इसलिए सभी से अनुरोध है कि धीरे-धीरे प्लास्टिक का यूज कम करें. जब भी आप दुकानों में जाएं तो जूट के थैले का प्रयोग करें. प्लास्टिक एक केमिकल से बनी चीज है, जो पशु भी खा लेता है तो कभी हजम नहीं होता और यह कभी सड़ता भी नहीं है. जिस कारण मानव स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. साथ ही पर्यावरण अशुद्ध हो रहा है. उन्होंने दुकानदारों से सख्त लहजे में कहा कि यदि आदेश के बावजूद कोई दुकानदार सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
video
इस अभियान मे मुख्य रूप से प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लु, प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह, अंचल अधिकारी धनंजय कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार तियु, नरेश कुमार प्रमाणिक, प्रखंड समन्वयक सावन सोय , रसकिन टोपनो, मेनोका महतो, मुखिया राजो टुडू, निर्मला सरदार, रजनी जारिका, लखींद्र बेसरा, मोटाय मेलगांडी, सुमेश हो, नामिता सोरेन, रासमनी हांसदा, कस्तूरबा विद्यालय के वार्डन सरिता महतो, रजनी टोपनो एवं कस्तूरबा विद्यालय के सैकड़ों की संख्या में छात्राओं ने भाग लिया.