सरायकेला (Pramod Singh) राजनगर प्रखंड के सोसोमली गांव में डायरिया से हुए युवक की मौत मामले पर सरायकेला विधायक प्रतिनिधि सानंद आचार्य (टुलु) ने संज्ञान लेते हुए तत्काल सिविल सर्जन से गांव में मेडिकल टीम भेजने और पीड़ित मरीजों को तत्काल राहत पहुंचाने का निर्देश दिया है.
सनंद ने भरोसा दिलाया कि किसी भी मरीज को कोई परेशानी नहीं होगी उन्होंने अलग से स्पेशल टीम गांव भेजे जाने और मरीजों को चिन्हित कर उन्हें समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है. बता दें कि अभी भी गांव में कुछ लोग डायरिया से ग्रसित हैं, जिनका सीएचसी में इलाज चल रहा है. विदित रहे कि मंगलवार तड़के सोसोमली गांव के 25 वर्षीय बलदेव मुखी की डायरिया से मौत होने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अगल- बगल के दो चार लोग भी डायरिया से पीड़ित हैं. हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगन्नाथ हेंब्रम के निर्देश पर गांव में मेडिकल टीम को भेजा गया एवं लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई. वैसे सनंद आचार्य ने लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही है.
बाईट
सनंद आचार्य (टुलु) (विधायक प्रतिनिधि- सरायकेला)